चंडीगढ़/हमीरपुर:- 21 अगस्त:— आर के विक्रमा शर्मा /हरीश शर्मा/ करण शर्मा:— दूधाधारी बाबा बालक नाथ जी महाराज जी की विशेष अनुकंपा गुजरात और पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश आदि में व्यापक रूप से व्याप्त है!! तकरीबन तकरीबन हर घर में बाबा बालक नाथ जी का रूप स्वरूप विभिन्न आकार प्रकार के रूप में विद्यमान हैं।
गांव गोधरी के मूल निवासी और हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के कर्मठ और समर्पित सदस्य ओम ठाकुर न्यूज इंडिया को बताया कि किसी गांव में बाबा बालक नाथ जी के मंदिर के प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण जी महाराज की जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें गांव के हर घर के हर सदस्य ने सम्मिलित होकर भगवान के भजन कीर्तन में भाग लिया और प्रसाद वितरित करने में विशेष सहयोग दिया। गांव की ही भजन कीर्तन मंडली जय श्री कृष्ण जी महाराज के भजन कीर्तन से समा बांध दिया भगवान के भक्त महिला पुरुष भजनों पर खूब नृत्य करते दिखाई दिए। सभी ने अपने ग्राम सहित अपने प्रदेश और भारत देश सहित सूची विश्व की सभी प्रकार से रक्षा किए जाने की गुहार की और देश की समृद्धि की भी कामना की हिमाचल महासभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति ने भगवान श्री कृष्ण जी महाराज की जन्माष्टमी पर गांव वासियों को भी और सभा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को दिल से बधाई और शुभकामनाएं दी ंंंंंं।