गरीबी के कारण मैं पढ़ नहीं पाया सो स्कूल बनवाए:-“सादिओ माने सेनेगल

Loading

चंडीगढ़:- 24 अगस्त:–आरके विक्रमा शर्मा प्रस्तुति:-—पश्चिम अफ्रिका के विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी 27 वर्षीय “सादिओ माने सेनेगल” की कमाई भारतीय रुपयों में गिनें तो प्रति सप्ताह 1 करोड़ 40 लाख रुपये है।।इन्हें अक्सर कई जगह पर टूटे हुए फोन के साथ देखा गया हैं।।
एक इंटरव्यू में जब उनसे उसके बारे में पूछा गया। तो उन्होंने कहा, मैं उसे ठीक करवा लूंगा। जब उनसे पूछा गया कि आप नया क्यों नही ले लेते। तब उन्होंने कहा, मैं ऐसे हजार खरीद सकता हूँ। 10 फरारी , 2 जेट प्लेन , डायमंड घड़ियां खरीद सकता हूँ।। लेकिन मुझे ये सब क्यों चाहिए ?

“”मैंने गरीबी देखी है। मैं पढ़ नही पाया। उस वजह से,मैंने स्कूल्स बनवाये हैं।। ताकि लोग पढ़ पाए,मेरे पास जूते नही थे, मैं बिना जूतों के खेलता था,अच्छे कपड़े नही थे,खाने को नही था।। आज मुझे इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा करने के बजाए मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं।……………………… .lll अल्फा न्यूज इंडिया ऐसी महान प्रेरणादाई मार्गदर्शक शख्सियत “सादिओ माने सेनेगल” को दिल से नमन करती है। और उम्मीद करता है कि हर  भारतीय हर साधन संपन्न इंसान जिसके पास पर्याप्त साधन और धन दूसरों से बांटने के लिए हैं। वह इस महान खिलाड़ी से कुछ सीखता हुआ जरूरतमंदों की मदद करें ।। और अपने इंसान होने का जिंदादिल इंसान होने का दम भरें।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

178738

+

Visitors