- चंडीगढ़:– 20 अगस्त:- राजेश पठानिया+ अनिल शारदा:—– स्थानीय सेक्टर 31 सी स्थित गवर्नमेंट रिहैबिलिटेशन इंस्टीट्यूट फॉर इंटेलेक्चुअल डिसऐबीलिटीज में सोमवार को पंजाब के राज्यपाल चंडीगढ़ प्रशासन के प्रशासक विजिट कर वहां नवनिर्मित होने वाले भवन का शिलान्यास करेंगे। इसी मार्फत इस इंस्टिट्यूट परिसर में तैयारियों का काम का जोरों पर चल रहा है। चंडीगढ़ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के चीफ इंजीनियर चंद्रभूषण ओझा आज खुद सड़कों व साइकिल ट्रेक्स की मरम्मत साफ-सफाई आदि कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचेगे। इस अवसर पर चीफ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के रोड सब डिवीजन दो के एसडी ई और संबंधित अमला भी तैयारियों को अमली जामा पहनाने में जुटे हैं। नगर निगम और चीफ इंजरिंग डिपार्टमेंट के कई अधिकारी मौके पर मुस्तैदी से अपने स्टाफ और लेबर को बुनियादी तौर पर मार्गदर्शन कर रहे हैं। आसमान पर छाए बादल भी बरसने को लालायित हैं। सेक्टर वासी पूरी तरह से खुश है कि चलो इसी बहाने संबंधित विभागों ने उनके इलाके की सड़कों की साइकिल ट्रेक की साफ सफाई और मुरम्मत आदि की सुध तो ली है।।