चंडीगढ़:-12 अगस्त:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:—52 करोड़ रुपए ओपनिंग के बावजूद फ्लॉप देने वाले आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई से बहुत निराश होंगे। ‘लाल सिंह चड्ढा’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है, साल की सबसे चर्चित फिल्मों मे गिनी जा रही थी. इसलिए टिकट खिड़की से उम्मीदें थीं. मगर शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान स्टारर फिल्म को खराब ओपनिंग मिली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने पहले दिन 10.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म को अधिकतर पॉज़टिव रिव्यू मिले हैं. मगर उसका फायदा बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस में नहीं दिख रहा. आसार हैं कि वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म की कमाई में अगले दो दिनों में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। आमिर की पिछली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का ओपनिंग डे कलेक्शन था 52 करोड़ रुपए, मगर वो उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इसलिए ‘लाल सिंह चड्ढा’ से इतनी कमज़ोर शुरुआत की उम्मीद नहीं थी. ‘लाल सिंह चड्ढा’ 2022 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ का फर्स्ट डे कलेक्शन रहा था 14.10 करोड़ रुपए. दूसरे नंबर है अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’. फरहाद सामजी डायरेक्टेड इस फिल्म ने पहले दिन 13.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, तीसरे नंबर पर आई ‘लाल सिंह चड्डा’, जिसने 10.75 करोड़ रुपए कमाए. अक्षय की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने 10.70 करोड़ रुपए की ओनपिंग ली थी. इनमें से सिर्फ ‘भूल भुलैया’ सफल रही है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के भविष्य पर फैसला आना अभी बाकी है.’लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई को दो वजहों से भारी नुकसान होता बताया जा रहा है. अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ ठीक उसी दिन रिलीज़ हुई, जिस दिन आमिर की फिल्म, अगर ये क्लैश न होता, तो आमिर की फिल्म 15 करोड़ से ऊपर की कमाई आराम से कर जाती. दूसरी वजह है बॉयकॉट कल्चर. लंबे समय से ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बहिष्कृत करने की मांग चल रही थी. फिल्म की रिलीज़ के दौरान ये मांग और तेज हो गई. जो भी लोग फिल्म के बारे में पॉज़टिव बात कह रहे हैं, उनके कमेंट बॉक्स में गालियों की बौछार पाई जा रही है. फिल्म की कमाई पर इस चीज़ का भी बड़ा असर पड़ा है।