विश्वास फाउंडेशन की सद प्रेरणा से 35 स्वैच्छिक रक्तदानियों ने किया अपना रक्तदान

Loading

चंडीगढ़:- 3 अगस्त: आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/ अनिल शारदा/राजेश पठानिया प्रस्तुति:— विश्वास फाउंडेशन द्वारा विश्वास जगत की महान देवी सती साध्वी बहन कृष्णामूर्ति विश्वास जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर प्लॉट नंबर 658 इन्डस्ट्रीयल एरिया फेज 1 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विश्वास सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से लगाया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व यूटी चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। कैम्प सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ ओर दोपहर 3 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिवा साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत इन्स्पेक्टर जसमिंदर सिंह के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर उनके साथ मदन लाल गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, आशीष गुप्ता व अनिल कुमार भी उपस्थित रहे। ब्लड सेंटर जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में 45 रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 10 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। 35 रकतदाताओं ने अपनी स्वेचछा से रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट से राकेश कुमारी व चंडीगढ़ से सुशील कुमार एवं विश्वास फाउंडेशन से श्यामसुंदर साहनी, सविता साहनी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133476

+

Visitors