चंडीगढ़:-03 अगस्त:-आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा/अनिल शारदा /राजेश पठानिया प्रस्तुति:—- ज़िला अदालत के वकील जी एस कौशल बीते जून महीने की तीस तारीख को अपने परिवार के साथ सूखना लेक घूमने गए। जब कौशल ने अपनी कार को पार्किंग में लगाया। तो देखा की पार्किंग स्टाफ़ ने यूनफ़ॉर्म नहीं पहन रखी थी। और पार्किंग में अव्यवस्था भी पसरी थी।
इसकी शिकायत उन्होंने चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को दी। जिसके बाद 16 जुलाई को पार्किंग की निरीक्षण हुई। तो वकील की शिकायत को ठीक पाया गया और पार्किंग के ठेकेदार को 10000/- का जुर्माना लगाया गया। पार्किंग ठेकेदार को अव्यवस्था और परिंदों को प्रॉपर यूनिफॉर्म ना देना वशिष्ठ ढंग से पेश आने आदि को लेकर ₹10000 जुर्माना किया गया है और अब इससे शहर भर के तमाम पार्किंग ठेकेदार सकते में और हैरानी में दिखाई दे रहे हैं लोगों ने वकील की इस हिम्मत और दूरदर्शिता के लिए सराहना की है इससे आम जनता जो कायदे कानून से अनभिज्ञ रहती है उनका भी मार्गदर्शन हुआ है।