गोविंद सागर में मोहाली जिले के सात युवकों की डूबने से मौत

Loading

चंडीगढ़ /मोहाली:- 01 अगस्त:- आरके विक्रमा शर्मा/ राजेश पठानिया/ हरीश शर्मा/ अनिल शारदा;– जिला मोहाली के बनूड इलाके से घूमने गए 11 लोगों में से हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में कुलका ग्राम में गोविंद सागर झील में 7 युवकों की डूबकर मरने की रिपोर्ट सामने आई है। यह सभी लोग घूमने और बाबा गरीब नाथ के मंदिर दर्शन करने आए थे। झील में नहाने के लिए सभी लोग गोताखोरी ही करने लगे थे। मरने वालों की उम्र 14 से लेकर 35 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इन्हीं डूबने वालों में एक की उम्र 14 साल दो 16 साल दो 17 साल और एक 34 साल का युवक है.

प्रत्यक्षदर्शियों मुताबिक पहले एक युवक पानी में उतरा। जो डूब रहा था तो उसे देखकर बाकी लोग भी उसे बचाने के लिए चैन बनाकर पानी में उतरे। लेकिन कोई भी बाहर नहीं आ सका। सात के सात युवक गोविंद सागर की गहराइयों में समा गए। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के गोताखोरों ने बहुत मेहनत की। लेकिन हाथ अभी तक कुछ नहीं आया है। एसडीएम योगराज धीमान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और नंगल से गोताखोर बुलाए गए। डूब कर मरने वाले लोगों में मोहाली जिले के बनूड इलाके के रमन पुत्र लालचंद पवन पुत्र सुरजीत राम अरुण पुत्र रमेश कुमार लव पुत्र लालचंद लखबीर पुत्र रमेश कुमार विशाल पुत्र राजू शिवा पुत्र अवतार सिंह है। यह सभी  बनूड वार्ड नंबर 1 के निवासी हैं। उना के एसपी अर्जित सेन के मुताबिक बाबा गरीब नाथ मंदिर के पास गोविंद सागर झील में 7 टूरिस्ट लापता हो गए हैं। कुल 11 टूरिस्ट पंजाब से यहां बाबा गरीब नाथ जी के दर्शन के लिए आए थे। लेकिन गोविंद सागर झील में उतरे नहाने के लिए एक व्यक्ति के डूबने पर सभी ने चयन बनाकर उसको बचाने की कोशिश की। और सभी पानी की अतल गहराइयों में डूब गए। इधर  बनूड इलाके में मातम का माहौल है। गमगीन परिवारों को सांत्वना देने वालों का भी आना जाना लगा हुआ है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94459

+

Visitors