सूद सभा व् आईडीए के रक्तदान शिविर में 152 यूनिट हुआ एकत्र

Loading

सूद सभा व् आईडीए के रक्तदान शिविर में 152  यूनिट हुआ एकत्र

चंडीगढ़ ; 30 अप्रैल ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—–स्थानीय सेक्टर 44 स्थित सूद सभा भवन में आज हर बार की तरह सूद सभा और इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सांझे बैनर तले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ ! सूद सभा के प्रवक्ता अमित सूद ने जानकारी देते हए बताया कि शिविर में पुरुषों व् महिलाओं ने मिलकर 152  यूनिट रक्त दान किया ! गवर्नमेंट मेडीकल कालेज हॉस्पिटल सेक्टर 32 की डॉक्टर्स और टेक्नीशियनों की टीम ने डाक्टर विमल कालिया की अगुवाई में रक्तदान करवाया ! शिविर का उद्घाटन सूद सभा भवन का शिलान्यास रखने वाले और सभा के संस्थापक मंडल में अग्रणी पदाधिकारी व् पूर्व प्रधान रहे वयोवृद्ध ब्रिज  कृष्ण सूद ने अपने करकमलों द्वारा किया !

इस अवसर पर  कार्यरत जनरल सेक्रेटरी शशि भूषण सूद ने बताया कि ये सभा द्वारा आयोजित छठा रक्तदान शिविर है ! सभा अनेकों समाज सेवी कार्यों में बढ़चढ़ कर सहता करती और आयोजन भी करती है ! शहर में सभा का अपना नाम और अपना मकान सर्वविदित है ! समय समय सभा रक्तदान नेत्रदान नेटचेकअप शिविर और मेडिकल शिविर हार्ट चैकअप शिविरों का आयोजन करती रहती है ! सभा रीजन में हर साल सूद समाज का सबसे बड़ा मेंगो फेस्टिवल भी पंचकूला दस सेक्टर स्थित सूदसभा भवन परिसर में आयोजित करती है ! जिसमे नार्थ इंडिया सहित अन्य स्टेटस की भी सक्रिय भागेदारी रहती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158192

+

Visitors