जाखड़ बने सूबा प्रधान, बढाहेड़ी ने दी दिलसे मुबारिक

Loading

जाखड़ बने सूबा प्रधान, बढाहेड़ी ने दी दिलसे मुबारिक

चंडीगढ़ ; 4 मई ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;–पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी  के नए प्रधान अब पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़ होंगे ! आल इंडिया जट्ट महासभा केंद्रीय प्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रदेश प्रधान राजिंदर सिंह बढाहेड़ी ने सुनील जाखड़ को सूबा अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी और साथ भी बादल बाप बेटे  को नसीहत भी सुझा डाली ! जहाँ जाखड़ को ईमानदार समझदार और दूरदर्शी जन खास करके कृषक समाज का हितैषी कहा, वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके लख्ते जिगर  उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को सुझाया कि अब पार्टी के प्रधान पद  की कमान किसी ईमानदार और अच्छे  कर्मठ नेता को सौंप देनी चाहिए जिसपर सबको भरोसा हो और जनता की उम्मीदों पर खरा उतर भी सके ! बढाहेड़ी के मुताबिक विपक्ष का नेता भी निडर और सूबा की जनता का सच्चा निस्वार्थी हितैषी होना चाहिए ! ताकि प्रदेश की जनता सही मार्गदर्शक नेता का लाभ ले सके !  

राजिंदर सिंह बढाहेड़ी ने कहा कि सुनील जाखड़ एक निडर और दृढ सोच के धनी नेता हैं जिनका सूबे में कृषक नेता का कद सर्वमान्य भी है ! मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और सुनील जाखड़ दोनों के कार्यशैली और सूबे के समग्र विकास  वाली सोच समान है ! दोनों लीडर एक दूजे के सोच समझ के नजरिये को खूब तवज्जो देते हैं और निजी स्वार्थों से दूर रहते हुए सूबे की जनता के लिए खूब निष्ठां से कार्य करते हैं और करते भी रहेंगे !   सुनील  जाखड़ से पहले पंजाब सूबे के  मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ही पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान  थे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158273

+

Visitors