रुद्रप्रयाग में निर्माणाधीन पुल की शटरिंग धंसी कई मजदूरों की घटनास्थल पर मौत कईअस्पताल में भर्ती आला अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन का कर रहे निरीक्षण

Loading

रुद्रप्रयाग:20 जुलाई अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क प्रस्तुति:—   राष्ट्रीय राजमार्ग बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के समीप निर्माणाधीन पुल की सेटरिंग गिरने की सूचना प्रातः 9 बजे जिला आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध हुई जिसमें आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीम राहत एवं बचाव कार्य हेतु घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया गया। निर्माणाधीन पुल की क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल घटना स्थल पर पहुंचे जिनकी रेखदेख में राहत एवं बचाव कार्य किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन पुल की क्षतिग्रस्त होने की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी तथा इसमें कार्यदायी संस्था एवं कार्य करा रही एजेंसी के अधिकारियों एवं कार्मिकों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
घटना स्थल पर राहत एवं बचाव टीम द्वारा खोजबीन कार्य किया गया जिसमें 08 लोगों को निर्माणाधीन पुल की सेटरिंग में दबे व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया जिसमें 02 गंभीर घायलों को श्रीनगर रैफर किया गया तथा बाकी घायलों को रुद्रप्रयाग चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जिसमें 02 मजदूरों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हुई है। घायल व्यक्तियों में किशन प्रजापति हजारीबाग झारखंड, गंगू माला हजारीबाग झारखंड, रामू शाहजहांपुर, नजीम दोहानू, अनुपम शाहजांहपुर, रघुवीर शाहजहांपुर, शकलदेव सिन्हा हजारीबाग, संतोष कृष्णा शाहजहांपुर शामिल हैं।
राहत एवं बचाव कार्य में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, सेना के जवान, पुलिस के जवानों के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।साभार दिलवर सिंह बिष्ट आमजन की सूचनार्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

107530

+

Visitors