चंडीगढ़:- 15 जुलाई:- हरीश शर्मा /करण शर्मा /राजेश पठानिया/ अनिल शारदा प्रस्तुति:—*जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल पब्लिक हेल्थ(इंजीनियरिंग विभाग) से ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली की मांग के चलते निकाले गए सीवरमैन वर्करों को फेडरेशन के धरने के बाद वर्करों को वापस लिया गया ड्यूटी डिपार्टमेंट की ओर से गिल इंटरप्राइजेज एजेंसी को दिए गए आदेश।।
आज यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन की ओर से जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में पब्लिक हेल्थ विभाग में लगभग 10 से 15 साल पुराने सीवरमैन वर्करों से गिल इंटरप्राइजेज एजेंसी ठेकेदार द्वारा 25000 रुपए अवैध वसूली की मांग की गई वर्करों द्वारा अवैध वसूली ना दिए जाने के कारण उनको नौकरी से निकाल दिया गया और उनकी जगह पर नए वर्कर ड्यूटी भेज दिए गए जिसके बाद वर्कर यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन के पास आए और प्रधान रंजीत मिश्रा महासचिव सुखबीर सिंह द्वारा तत्काल इस पूरे मुद्दे को इंजीनियरिंग विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लिया गया और फेडरेशन की लीडरशिप द्वारा आज धरना देने का प्रोग्राम रखा गया लेकिन फेडरेशन के धरना शुरू करने से पहले ही विभाग के अधिकारियों के फोन फेडरेशन को आ गए और अधिकारियों द्वारा बताया गया की गिल इंटरप्राइजेज एजेंसी को आदेश कर दिए गए हैं कोई भी पुराना वर्कर नहीं निकाला जाएगा और किसी भी तरह की अवैध वसूली नहीं ली जाएगी और निकाले गए वर्करों को साथ के साथ ड्यूटी पर चढ़ाया गया वर्करों के ड्यूटी चढ़ते ही फेडरेशन द्वारा धरना स्थगित कर दिया गया.।।