पंचकुला:- 24 जून: आरके विक्रमा शर्मा /राजेश पठानिया/ अनिल शारदा:—- – समाज सेवी संस्था ब्लड सेवा ग्रुप रक्तदान के क्षेत्र में अहम योगदान दे रही, यह रोजाना रक्तदान करवाकर अनजान मरीजों की जिंदगी बचाने का अहम काम कर रहे हैं। ब्लड सेवा ग्रुप के सदस्यों का कहना है इनकी संस्था ट्राइसिटी के अलग अलग हॉस्पिटल में जाकर इमरजेंसी मरीजों के लिए रक्तदान करते हैं।
दिन हो या रात अगर इन्हें पता चले की किसी मरीज को ब्लड की सख्त जरूरत है तो ये अपना काम छोड़कर उनकी जान बचाने के लिए हॉस्पिटल पहुंच जाते है रक्तदान करने।
बीती रात संस्था के सदस्य नीरज ने एक मरीज़ के लिए अल्केमिस्ट हॉस्पिटल पंचकुला में 23वी बार प्लेटलेट्स सैल्स डोनेट किए।
नीरज का कहना था उनको जब इस मरीज के परिजनो ने रोते हुए उन्हें कॉल किया तो वो खुद को रोक नही पाए और पहुंच गए रक्तदान करने आधी रात को।
संस्था से आशु कबीर,प्रिंस कोहली,मनजीत, अभी,रोहित, सुमित,प्रशांत,आदित्य, विशाल आदि सदस्य रोजाना मरीजों की सहायता के लिए तत्पर रहते है