एक महीने से 400 से जियादा घरो में नहीं पहुंचा पानी

Loading

पठानकोट ;  12 मई ; कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——जहां एक तरफ नगर निगम पठानकोट लोगो की सुविधा  को लेकर बड़े बड़े दावे कर रहे हैं, वहीं, अगर बात वार्ड नम्बर पांच की करे, तो जहाँ के करीब 400 घरो में लोग पानी की बून्द बून्द के लिए तरस रहे है जिसकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा ! जिसके चलते लोगो ने नगर निगम के वाटर सप्लाई विवाग के खिलाफ प्रदर्शन किया वार्ड में वाटर सप्लाई का ट्यूबल तो लगा है ! लेकिन उसके बाबजूद भी विवाग के कर्मचारी समय पर पानी नहीं छोड़ते और लोगो को अपनी जरूरतों के लिए बाहर से पानी का टेंकर मंगवाना पड़ रहा है ! और अगर लोग वाटर सप्लाई चला रहे कर्मचारी से बात करते है ! तो बो भी लोगो के साथ बतमीजी से पेश आता है  ! जिसके चलते आज लोगो ने विवाग के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया !
यह  वार्ड नम्बर पांच के निवासी जो पानी की बून्द बून्द के लिए तरस रहे है ! हेंड पम्प चलते नहीं और वाटर सप्लाई का पानी नहीं आता जिसके चलते इन लोगो ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि  हमने विवाग को कई बार बताया, लेकिन वाटर सप्लाई पम्प पर लगा कर्मचारी उनके साथ बतमीजी करता है ! और पानी भी समय पर नहीं छोड़ता पिछले एक मैहने से वार्ड में ये परेशानी चल रही है ! स्थानीय निवासियों ने कहा कि  हम विवाग को कह कह कर थक गए है !  जिस कारण आज हमने विवाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है ! उन्होंने कहा की पिने के पानी के इलाबा गलियों नालियों की भी बड़ी समस्य है !  जिसकी और किसी का ध्यान नहीं है ! जब वाटर सप्लाई विवाग के अधिकारीयों से बात की गई तो  उनके ध्यान में ये मामला आया है ! उन्होंने कहा की इस वार्ड के लोगो को अगर पानी नहीं मिल रहा !  तो उसका कोई न कोई हल निकाला जायेगा ! तांकि सभी को पानी मिल सके दूसरी तरफ वाटर सप्लाई के कर्मचारी की और से लोगो के साथ बतमीजी करने की बात कही गई !  तो उन्होंने कहा की इस सारे मामले की जाँच की जाएगी ! और जो भी ऐसा करता होगा, तो जरूरी कार्यवाही  की जाएगी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159607

+

Visitors