चंडीगढ़/संगरूर :-22 जून: अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:—
,,,,,,, संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होने जा रही है इससे पहले सभी पार्टियों के बड़े-छोटे नेताओं द्वारा अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया गया जिनमें मौजूदा व पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा बड़ी संख्या में मंत्री व विधायक पक्के तौर पर डेरा जमा कर बैठे रहे लेकिन पंजाब के 6 सांसदों ने इन चुनावों से पूरी तरह दूरी बनाकर रखी।
इनमें से रवनीत बिट्टू विदेश में थे और मनीष तिवारी कोविड की वजह से नहीं पहुंच पाए जबकि संगरूर के साथ लगते पटियाला से एम.पी. परनीत कौर ने कांग्रेस तो क्या उनके पति की पार्टी के साथ गठबंधन होने के बावजूद भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में भी प्रचार नहीं किया। इसी तरह सुखबीर बादल द्वारा कई दिनों तक संगरूर में रहने के बावजूद हरसिमरत बादल वहां नहीं पहुंची।
इसके अलावा संगरूर चुनाव से दूरी बनाकर रखने वाले सांसदों में सन्नी दियोल व संतोख चौधरी का नाम शामिल है। हालांकि बाकी सांसदों में डॉ. अमर सिंह, मोहम्मद सादिक, सोम प्रकाश अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते नजर आए लेकिन जसबीर डिम्पा, गुरजीत औजला की हाजिरी एक दिन तक ही सीमित रही।
कैप्टन, बादल व चन्नी की तरह मनप्रीत के भी नहीं हुए दर्शन:—–
प्रकाश सिंह बादल की तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह के संगरूर लोकसभा उपचुनाव में न जाने के लिए सेहत ठीक न होने का हवाला दिया जा रहा है लेकिन भदौड़ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की तरह कांग्रेस सरकार में नंबर टू के मंत्री रहे मनप्रीत बादल के भी दर्शन नहीं हुए। इसे उनकी पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग के साथ खराब रिश्तों की वजह माना जा रहा है जिस बात पर कुछ दिनों पहले मनप्रीत के करीबी रिश्तेदार द्वारा राजा वडिंग चुनाव में उनका विरोध करने का आरोप लगाते हुए उनकी नियुक्ति का विरोध करके मोहर लगा दी गई थी।