हरियाणा के सिख शिष्टमंडल को बंदी सिखों की रिहाई में सीएम ने दिया बड़ा आश्वासन

Loading

चंडीगढ़ पंचकूला 17 जून:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/ अनिल शारदा/ राजेश पठानिया प्रस्तुति:– सिख बंदियों की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री से  सिख शिष्टमंडल मिला।
कल हरियाणा के सर्वदलीय सिख जथेबंदियों का शिष्टमंडल ने शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी मैंबर भूपेंदर सिंह असंध की अध्यक्षता में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के निवास पर भेंट की। और बंदी सिखों की रिहाई के लिए अपील की। व इसके ईलावा कई अन्य गंभीर मुद्दों पर पर विचार विमर्श हुआ। शिरोमणि अकाली दल पंचकूला जिलाध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने हमें विश्वास दिलाया कि वह हमेशा हरियाणा के सिखों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस में कोई हरियाणा का सिख बंदी है। तो मैं, तुरंत कार्रवाई करने को तैयार हूँ। इस बैठक में मौजूद हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई दादूवाल ने करनाल में गत दिनों सिख युवक पर चाकू से जानलेवा हमले का मामला उठाया। जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सबंधित अधिकारी को कार्यवाही के आदेश दिए। इस मौके पर शिअद के प्रदेश प्रवक्ता कंवरजीत सिंह अजराना,अमरीक सिंह नट्ट ,रणबीर सिंह फोजी, कार सेवा वाले बाबा सूखा सिंह,सरवजीत सिंह जम्मू,अमरीक सिंह अठवाल,तेजिंदर सिंह मकड, शिरोमणि कमेटी के हरपाल सिंह पाली आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160261

+

Visitors