रेलवे कंसेशन सूची की घोषणा का सर्वत्र हुआ स्वागत

Loading

चंडीगढ़:- 15 जून:- आरके विक्रमा शर्मा /राजेश पठानिया :–भारतीय रेलवे ने रेलवे कंसेशन को 1 जुलाई से लागू करने की घोषणा की है! और उक्त घोषणा के मुताबिक पुरुष 60 वर्ष को 40% महिलाएं 58 वर्ष को 50% जो कि राजधानी और शताब्दी में भी लागू रहेगा!! और 16 अन्य विभिन्न प्रकार की कैटेगरी को भी रेलवे कंसेशन सूची में शामिल किया गया है! इनका प्रतिशत अलग-अलग निर्धारित किया गया है! सीनियर सिटीजन महिला पुरुष को कंस्ट्रक्शन रेट 40% और 50% देकर सरकार ने सबका दिल जीता है।!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159740

+

Visitors