सोहनी सिटी के अंशुमन ने भारत के लिए जीते दो रजत पदक

Loading

सोहनी सिटी  के अंशुमन ने भारत के लिए जीते दो रजत पदक 

चंडीगढ़ :18 मई ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-सिटी ब्यूटीफुल के 9 वर्षीय ताई क्वांडो खिलाड़ी अंशुमन ने अंतर्राष्ट्रीय ताई क्वांडों चैंपियनशिप में भारत के लिए दो रजत पदक जीत कर ट्राइसिटी का नाम रोशन कर दिया है। तालकटोरा इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय कुक्कीवाओ कप में 7 देशों के 1000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस प्रतियोगिता में चौथी कक्षा के छात्र अंशुमन ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंशुमन ने अपने प्रतिद्वंदी से स्वर्ण पदक के लिए जमकर फाइट की, लेकिन दो प्वाइंट से रह गया। अंशुमन ने हाल ही में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए हिमालयन राष्ट्रीय ताई क्वांडों चैंपियनशिप में एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीता था। उसी दिन अंशुमन ने मन ठान लिया था कि वह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के लिए मेडल जरुर जीतेगा। अंशुमन जीटीए ताई क्वांडो कप में गोल्ड, सिल्वर एवं ब्राऊंज मेडल जीत चुका है और हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुका है। इसी प्रकार यूनिवर्सल ताई क्वांडो प्रतियोगिता में भी मेडल जीत चुका है। अंशुमन की उम्र भले ही फिलहाल कम है, लेकिन उसके हौंसले काफी बुलंद हैं। 
अंशुमन ने यह उनके गुरु शिवराज घरर्ती एवं कविता मैम का ही आर्शीवाद है कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीतने में सफल हुआ। मन में इस बात का गम जरुर है कि स्वर्ण पदक के लिए दो प्वाइंट से रह गया, लेकिन मेरा प्रयास रहेगा कि आगे इस पर खरा उतरुं। शिवराज घरर्ती और कविता राय ने बताया कि अंशुमन के प्रदर्शन से दूसरे खिलाडिय़ों को भी काफी हौंसला मिलता है। निसंदेह: अंशुमन अच्छा खिलाड़ी है और आगे चलकर अच्छी फाइट भी खेलता है। 
================================
फोटो ; अंशुमन अपने रजत पदक के साथ गर्व से फोटो खिंचवाते हुए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133556

+

Visitors