![]()
नारनौल:-01 मई:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:– नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने कहा कि अमृत सरोवर योजना से ना केवल पानी संरक्षित होगा बल्कि आसपास के खेतों में इससे सिंचाई हो सकेगी। इसके अलावा अब किल्लाड़ा जोहड़ में गंदगी नहीं जाएगी बल्कि साफ पानी एकत्रित होगा। श्री यादव आज जिला के गांव घाटासेर में लगभग 40.62 लाख रुपए में बनने वाले अमृत सरोवर के कार्य के शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। वहीं राज्य स्तर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत जिले की नाहरा गांव से अमृत सरोवर मिशन का वेबकास्टिंग के जरिए शुभारंभ किया। एनआईसी की ओर से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया था।
उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के मामले में नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कई नए बांधों का निर्माण किया है तथा कई बांधों की ऊंचाई बढ़ाई गई है। गोलवा की पहाड़ी में बांध बनाया जा रहा है। जहां इस बार बारिश के सीजन में काफी मात्रा में पानी एकत्रित हो सकेगा। क्षेत्र में जोहड़ों को पाइपलाइन के जरिए नहर से भरा जा रहा है। साभार।

