इंडिया के गौरव बने सबसे लम्बे पुल का मोदी करेंगे उद्घाटन

Loading

इंडिया के गौरव बने सबसे लम्बे पुल का मोदी करेंगे उद्घाटन

नईदिल्ली /चंडीगढ़ ; 24 मई ; सुमन वेदवान /आरके शर्मा विक्र्मा ;—-देश के सबसे लम्बे पूल का उद्घाटन 26 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र डी मोदी  करेंगे ! ये पुल चीन से महज एक सौ किलोमीटर्स की दुरी पर बनकर तैयार है ! समूचा देश इस उपलब्धि पर फुले नहीं समा रहा है ! देश में किसी भी नदी पर बने पुलों मेसे ये ही सबसे लम्बा पुल असम में बनाया गया ! देश का गौरव ब्रह्मपुत्र नदी पर बने इस पुल की लम्बाई 9.15 किलोमीटर्स है ! पुल  चीन की सरहद से हवाई दुरी एक सौ किलोमीटर्स से भी कम है ! ब्रह्मपुत्र नदी पर बने उक्त पुल धौलासादिया पुल के उद्घाटन से ही राजग सरकार के असम के ईस्ट पार्ट में तीन वर्ष पुरे होने के अवसर पर उक्त पुल का उद्घाटन होगा !  पुल पर 60 टन  के वजन वाले युद्ध टैंक भी बखूबी दौड़ेंगे !अरुणाचल प्रदेश व् असम के निवासियों के लिए पूल खूब मददगार साबित होगा ! बताते चलें की मुंबई में वर्ली –बांद्रा समुन्द्र सम्पर्क पूल से ये पूल तकरीबन 3.55 किलोमीटर्स अधिक लम्बा है ! पूर्वी भारत की सीमा पर अब मुस्तैदी और सुरक्षा खूब बेहतरीन बनेगी ! शुक्रवार 26 मई को मोदी जी इस पूल का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित हाजिरी से भी मुखातिब होंगे !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

108848

+

Visitors