चंडीगढ़: 14 मई :-आरके विक्रमा शर्मा/ राजेश पठानिया +अनिल शारदा /करण शर्मा:—- चंडीगढ़ में इन दिनों पारा अपने प्रयोग वन पर है गर्मी का कहर सिर चढ़कर बोल रहा है भौतिक समाज में त्राहि-त्राहि मची हुई है गर्मी की बीमारियां आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का मुंह चढ़ा रही है गर्मी के आ गए हाथ की पंखी पंखा कूलर तो छोड़ो ऐसी तक फेल हो गए हैं ठंडा जल लस्सी सॉफ्ट ड्रिंक्स ठंडाई आदि सब खुद गरमाई हुई है। ऐसे में बिजली का एक छोटा सा कट जान पर बन आती है। जनता में त्राहि-त्राहि मच जाती है। और इलेक्ट्रीसिटी डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के फोन घन घना उठते हैं। लेकिन दोस्तों आज भी बिजली के अघोषित कटों का सामना करना पड़ा! यह वाक्य सेक्टर 22-डी का है। जहां बिजली का अघोषित कट तकरीबन 4:00 बजे लोगों को सांसत में डाल गया। लोगों ने तुरंत सोशल मीडिया और मीडिया वालों के फोनों पर बिजली कट की कंप्लेंट करवानी शुरू कर दी।
अल्फा न्यूज़ इंडिया ने इसकी हकीकत जानी और तह तक जाकर पाया कि हम लोग( जनता कितनी ) खुद जनता में स्वार्थ सिद्ध हो चुकी है कि अपने सुख का फिक्र करती है। लेकिन हमें सुख देने वालों की कतई फिक्र नहीं करती है। दोस्तों जिस वक्त लोग एसडीओ जेई आदि को बिजली विभाग के अन्य अधिकारियों को फोन करने में मशगूल थे। हाय गर्मी हाय गर्मी की तरह ही शोर मचाते हुए कंप्लेंट पर कंप्लेंट दर्ज करवा रहे थे। वहीं, शिवकुमार जूनियर इंजीनियर अपने साथी अधिकारियों और कर्मचारियों सहित बिजली के सैकड़ों फुट ऊंचे खंभों पर चढ़कर भरी दोपहर में बिजली के तारों के जोड़ चेक कर के ज्वांइट चैक कर रहे थे। तपती धूप में आग से भी ज्यादा गर्म लोहे की तारों को पकड़कर जान हथेली पर रखकर बिजली की मरम्मत में डटे हुए थे। बिजली उपभोक्ता साथियों 4:15 बजे शाम के आसपास बिजली तुरंत आई। तो लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन किसी के भी हाथ बिजली कर्मियों की मेहनत और समर्पण भावना के लिए शाबाशी में नहीं उठे।
- अल्फा न्यूज़ इंडिया इन बहादुर साथियों की स्वस्थ दीर्घायु की कामना करता है। और भगवान से यही दुआ है कि हमारे बिजली कर्मचारी सदा सुखी रहें। सदा खुश, स्वस्थ रहें। और अपने कर्तव्य के प्रति आज की तरह, पहले की तरह व हमेशा की तरह समर्पित बने रहें।। आइए हम अपने कर्तव्यनिष्ठ जुझारू और निडर और परोपकारी नेचर के धनी सोहणि सिटी के इलैक्ट्रिसिटी वर्करों का हौसला अफजाई करें। और प्रशासन के आला अधिकारीगण इन बहादुर कर्मियों को बगैरा प्रमाण पत्र देकर और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करें और यह सब कर्मचारी अन्य विभागों के लिए एक उदाहरण बिंदु बने।।