चंडीगढ़:- 14 मई:- आरके विक्रमा शर्मा/ राजेश पठानिया+ अनिल शारदा प्रस्तुति:—-सऊदी अरब में मौत की सज़ा भुगत रहे पंजाब के मुक्तसर ज़िले के गांव मल्लण के बलविन्दर सिंह सपुत्र कर्म सिंह की जान बचने की उमीद आज उस समय पर बंधी जब अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामवर समाज सेवी व सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डा.एस.पी. सिंह ओबराए की तरफ से उस की बलड मनी में से घटते 20 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया।
यह जानकारी सांझी करते डा एस.पी. सिंह ओबराए ने बताया कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर सऊदी अरब में बलविन्दर सिंह का सिर कलम करने की ख़बर चलने उपरांत बलविन्दर सिंह के पारिवारिक सदस्यों ने उनसे संपर्क करके उन को बलविन्दर की जान बचाने के लिए जरूरी 2 करोड़ रुपए की बलड मनी देने के लिए अपील की थी, जिस पर उन्होंने अपनी तरफ से लड़े जा रहे ऐसे अनेकों दूसरे मामलों का हवाला देते पीड़ित परिवार को सारी रकम देने से अपनी असमर्थता ज़ाहिर की थी। उन्होंने बताया कि अब फिर बलविन्दर सिंह के भाई जोगिन्द्र सिंह ने उन के साथ फ़ोन पर संपर्क करके बताया है कि उन को भारत मे अलग -अलग स्थानों से लोगों की तरफ से भेजे गए पैसो के साथ करीब डेढ़ करोड़ रुपया इकट्ठा हो गया है। परिवार अनुसार बलविन्दर की काम करने वाली कंपनी ने भी कुछ अपना हिस्सा डालने का वायदा किया है, जिस के बाद करीब 20 लाख रुपए ओर ज़रुरी हैं। डा. ओबराए ने कहा कि उक्त घटते 20 लाख रुपए वह अपनी तरफ से सबंधित अदालत में जमा करवा देंगे। उन्होने यह भी बताया कि सऊदी अरब की अदालत ने परिवार को एक खाता नंबर देकर उस खाते में पैसे भेजने के लिए कहा है। डा.ओबराए ने कहा कि उनको पूरी उमीद है कि पिछले 9 वर्षों से सज़ा भुगत रहा बलविन्दर सिंह जल्द रिहा होकर अपने परिवार के पास पहुंच जायेगा।
पीड़ित परिवार की तरफ से बलविन्दर सिंह के भाई जोगिन्द्र सिंह ने डा.एस.पी. सिंह ओबराए के इस बड़े परोपकार के लिए उन का धन्यवाद करते हुए कहा कि डा ओबराए उनके लिए एक मसीहा बनकर आए है।