टंडन ने वैट से संबंधित पुराने केसों के निपटारे का मामला उठा

Loading

चंडीगढ़;- 5 मई:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/अनिल शारदा प्रस्तुति:— स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने जीएसटी से पहले के वैट व सेंट्रल सेल टैक्स के लंबित मामलों को पंजाब की तर्ज पर ओटीएस स्कीम लाकर समाप्त किए जाने का मामला प्रशासक से उठाकर शहर के व्यापारियों को राहत देने की मांग की है ।

उक्त जानकारी देते हुए उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया कि यूवीएम सहित शहर के सभी व्यापारिक संगठनों द्वारा जीएसटी से पहले के वैट व सेंट्रल सेल टैक्स के अधीन पुराने लंबित मामलों को पंजाब की तर्ज पर ओटीएस स्कीम लाकर समाप्त किए जाने की जा रही है। शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से इस बारे में मांग की है तथा कई प्रतिनिधिमंडल संजय टंडन से भी मिले हैं इसी का संज्ञान लेते हुए संजय टंडन ने गत दिवस चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की व उन्हें व्यापारियों की इस परेशानी से अवगत कराया । उन्होंने यूवीएम द्वारा दिए गए ज्ञापन की प्रति भी प्रशासक को दी तथा मांग की कि चंडीगढ़ में भी पंजाब की तर्ज पर ओटीएस स्कीम लाकर जीएसटी से पहले के वैट व सेन्ट्रल सेल्स टैक्स के अधीन लंबित केसों का निपटारा किया जाए ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके। यह केंद्र सरकार के इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस को क्रियान्वित करने में सहायक होगा।

प्रशासक महोदय ने उनकी बात को ध्यान से सुनने के बाद इस मामले में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने शहर के व्यपारियों की तरफ से संजय टंडन का धन्यवाद किया तथा आशा व्यक्त की है कि अब यह मामला शीघ्र हल हो जाएगा और व्यापारियों को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133504

+

Visitors