भगवान परशुराम को सुंदरकांड के श्रवण माध्यम से की चरण वंदना

Loading

चंडीगढ़:-3 मई:- आर के विक्रम शर्मा/ हरीश शर्मा+ करण शर्मा/ अनिल शारदा+ राजेश पठानिया प्रस्तुति:-–गवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के समापन पर श्री ब्राह्मण सभा चण्डीगढ़ ने भगवान परशुराम भवन सेक्टर 37 सी चण्डीगढ़ में प्रातः 9 बजे से भगवान परशुराम जी के विशेष पूजन से शुभारम्भ किया।भवन के पुजारी पंडित देवी प्रसाद जी ने पूरे विधि विधान से कुशल कर्मकांड सहित सामूहिक पूजन करवाया।

अल्फा न्यूज़ इंडिया को जानकारी देते हुए प्रधान यशपाल तिवारी जी ने बताया कि विशेष पूजा अर्चना के बाद प्रसिद्ध भजन गायक पंडित हरीश शर्मा जी द्वारा श्री सुंदर कांड जी का पाठ और भजन कीर्तन किया गया। उपस्थित प्रभु प्रेमियों ने भजन कीर्तन का बहुत आनंद उठाया।

आज के आयोजन का विशेष आकर्षण  काशी से डॉक्टर श्री बग़ेश ब्रह्मचारी जी का  पदार्पण रहा। डॉक्टर साहिब ने अपने विचारों और प्रवचनों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। डॉ ब्रह्मचारी जी ने सनातन धर्म की पराकाष्ठा मर्यादा और महत्व पर विशेष अनिवार्य जानकारी उपस्थित जनसमूह को विदित करवाई। और आपसी मेलजोल समानता भाईचारा और एकजुटता से हिंदू धर्म की सदा ही जय के लिए मिलजुल कर अडिग रहने के उदाहरण भी प्रस्तुत किए।

श्री ब्राह्मण सभा चण्डीगढ़ के प्रधान श्री यश पाल तिवारी ने बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का आयोजन बहुत सफल रहा। केवल इस बार शोभा यात्रा नहीं निकाल पाए। तिवारी जी ने बताया कि पूरे समागम में श्री ब्राह्मण सभा की कार्यकारिणी ; महिला संकीर्णता मंडली ; भगवान परशुराम भवन के सहायक कार्यकर्ता तथा भवन के पूजास्थल के पुजारी पंडित देवी प्रसाद और पंडित गणेश जी का विशेष योगदान एर पूर्ण रूपेन सहभागिता रही। समारोह की एक और बड़ी महत्वपूर्ण विशेषता रही कि तीनों दिनों के कार्यक्रम में भरपूर भोजन भंडारे की उचित व्यवस्था रही। अक्षय तृतीया को मां अन्नपूर्णा जी का भी दिवस है मां अन्नपूर्णा के अवतार दिवस के अवसर पर कोई जन भूखा प्यासा ना रहे। इसलिए भोजन की भंडारे की समुचित व्यवस्था सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

238785

+

Visitors