चंडीगढ़ 2 मई:- आर के विक्रमा शर्मा /अनिल शारदा प्रस्तुति :—-भगवान परशुराम जयंती समारोह आयोजन के दूसरे दिन श्री ब्राह्मण सभा चण्डीगढ़ की ओर से दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के परिपक्व प्रवक्ता और भजन गायक साध्वियों और भाइयों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था। संस्थान के प्रतिनिधियों ने सुंदर सुरीले संगीतमय भजनों के साथ साथ भगवान परशुराम जी के जीवन पर आधारित प्रवचन भी मंच से कहे जिन्हें उपस्थित श्रोताओं ने मंत्र मुग्ध होकर सुना और भजनों में विशेष रुचि दिखाते अपनी सहभागिता भी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रभु प्रेमियों को भोजन भंडारा वितरित किया गया।
श्री ब्राह्मण सभा चण्डीगढ़ के प्रधान यशपाल तिवारी ने सभी उपस्थित श्रोताओं का सभा की ओर से आभार अभिनंदन व्यक्त किया। और दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से आए हुए सभी साध्वी देवियों और भाइयों का माल्यार्पण से स्वागत किया। श्री तिवारी ने बताया कि भगवान परशुराम जन्म महोत्सव समारोह के तीसरे दिन 3 मई को भगवान परशुराम जी का जन्म दिवस भगवान परशुराम भवन के पुजारी तथा चण्डीगढ़ देवालय पूजक परिषद के मुख्य कोषाध्यक्ष पंडित देवी प्रसाद जी सुबह 9 बजे करवाएँगे। और उसके बाद प्रसिद्ध भजन गायक पंडित हरीश शर्मा जी श्री सुंदर कांड जी का पाठ भजन कीर्तन करेंगे। श्री तिवारी ने सभा की सम्पूर्ण कार्यकारिणी की तरफ़ से निवेदन किया कि कल सभी परिजन मित्रों सम्बन्धियों एवं परिवार सहित उपस्थित होकर भजन कीर्तन व सत्संग का लाभ उठाएँ।