चंडीगढ़:-01 मई:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/ अनिल शारदा प्रस्तुति:— स्थानीय सेक्टर 30 में स्थित नवनिर्मित भारती भवन का उद्घाटन आज चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर व विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
चंडीगढ़ तमिल संगम की और से गोल्डन जुबली और इस वर्ष का चीथिरई त्योहार मनाया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, मेयर बीबी सरबजीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर दिलीप शर्मा, डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता व एरिया के पार्षद महेश इन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम तमिल संगम के महासचिव राज सेकरन व पी गुणा के देखरेख में सम्पन्न हुआ।