मानवता एकता दिवस के उपलक्ष्य में निरंकारी मिशन का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कल

Loading

चंडीगढ़:- 23 अप्रैल:-आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+ अनिल शारदा /राजेश पठानिया:— देश और विदेश में मानवता की सेवा का अक्षुण्ण बीड़ा उठाए हुए निरंकारी मिशन किसी परिचय का मोहताज नहीं है!! यह मिशन अपने आप में एक विश्वविद्यालय है! जहां मानवता के प्रति मानव के दायित्व कर्तव्यों का पाठ निडरता और निष्पक्षता से समरता के  समर्था और भाईचारे के आधार पर पढ़ाया जाता है।

संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन मानव एकता दिवस के अवसर पर रविवार , 24 अप्रैल 2022  को चंडीगढ़ के सेक्टर -30 ए स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में  प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्वैच्छिक  रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। मिशन से जुड़े और संत महाराज की शिक्षाओं का अनुसरण करने वाले निरंकारी सिपहसालार स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करेंगे। उक्त रक्तदान शिविर में महिलाएं और पुरुष एक साथ रक्तदान करेंगे। मीडिया प्रभारी का कार्यभार संभाले हुए राजेंद्र कुमार जी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की मीडिया प्रेस कवरेज के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक हिंदी पंजाबी अंग्रेजी सभी तरह की प्रेस पब्लिकेशंस  वह टीवी और वेब पोर्टल चैनल आदि को कवरेज हेतु सादर आमंत्रित किया गया है।

उक्त स्वैच्छिक रक्तदान संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए राजिंदर कुमार जी के मोबाइल नंबर 078379-076668 पर कभी भी निसंकोच भाग से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160299

+

Visitors