पुलिस अधीक्षक ने ली पेहवा मण्डल की मीटींग

Loading

पुलिस अधीक्षक ने ली पेहवा मण्डल की मीटींग  

कुरूक्षेत्र 7 जून-;  राकेश शर्मा ;——–पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग  ने अपने कार्यालय में पेहवा मण्डल के अधीन थानेां व चौकी प्रभारीयों की एक मीटींग ली। इस बारे मे जानकारी देते हुए अभिषेक गर्ग ने थाना पेहवा, थाना झांसा, थाना ईस्माईलाबाद व चौकी के प्रभारीयों की एक मीटींग ली । उन्हने सभी को दिर्नेश दिये कि सभी थानों की साफ-सफाई का विशेष प्रबंध रखे गे और अनुसंधानाधीन अभियोगों का शीघ्रता से निपटारा करने के दिशा-निर्देश जारी किये। 
बैठक को संबोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वे शीघ्रता से थाने में जो भी अभियोग अनुसंधानाधीन चल रहे हैं उन सभी का निपटारा करवायें और उनके चालान न्यायालय में प्रेषित करें ताकि पीडि़त पक्ष को जल्दी से न्याय मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने उन केसों का भी अवलोकन किया जो अधिक संवेदनशील हैं या ज्यादा समय से अनुसंधानाधीन हैं। इन सभी केसों बारे उन्होंने प्रबंधक थाना से जानकारी हासिल की और उन्हें केसों के शीघ्र निपटाने के लिये अनिवार्य दिशा-निर्देश दिये। 
पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बैठक में मौजूद सभी थाना व चौकी प्रभारीयों को निर्देश दिये कि वे पेहवा मण्डल में अवैध शराब बेचने वाले और मादक पदार्थ तस्करों व अवैध हथीयार रखने वालों पर पूरी तरह से नकेल कसें। उन्होंने कहा कि सभी प्रबंधक थाना अपने गुप्त सुत्रों से जानकारी लें कि कौन-कौन व्यक्ति अवैध शराब बेचने या मादक पदार्थ बेचने या अवैध हथियार बेचने का काम कर रहे हैं और उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नशाखोरी अपने आप में आम जनता और पुलिस प्रशासन के लिये बड़ी समस्या है। यदि पुलिस सख्ती के साथ नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी पर रोक लगाती है तो काफी हद तक बड़ी अपराधिक वारदातों को घटित होने से पहले ही नियंत्रित किया जा सकता है। 
  पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने थाना प्रभाारियों व चौंकी ईचार्जो द्वारा भगौडे अपराधियो की धर पकड के लिए की गई कार्यवाही को चैक करने व ज्यादा से ज्यादा आरोपियो को पकडवाने के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार सभी प्रब्ंाधक थाना/चौंकी ईचार्ज, जो भगौडे अपराधी पिछले काफी समय से पुलिस की पहुुंच से बाहर है और जो कुरुक्षेत्र जिला या हरियाणा के रहने वाले है ऐसे भगौडे अपराधियों की धर पकड़ के लिए सभी प्रबंधक थाना/चौंकी ईन्चार्ज स्वयं वहां जाकर आसपास के लोगो से मिलेगे और ऐसे भगौडे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफतार करेगें ताकि माननीय न्यायालय में लम्बित चल रहे मामलो में जल्द से जल्द कार्यवाही की जा सके और आरोपियो को उनके द्वारा किए गये अपराध की सजा मिल सके। 
पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने सभी थानो व चौकियो के प्रभारीयों को निर्देश दियेकि वो अपने अपने क्षेत्रों में अधीक से अधीक गस्त करे ताकि अपराधों पर अकंश लगाया जा सके और अपरधों पर रोकथाम की जा सके। 
  इस अवसर पर उनके साथ उप पुलिस अधीक्षक पेहवा धीरज कु मार, थाना पेहवा निरीक्षक प्रतीक सिहं, प्रबंधक थाना ईस्माईलाबाद जय नारायण, प्रबंधक थाना झांसा रामपाल भी मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

135719

+

Visitors