मनीमाजरा, 9 जून : आरके विक्रमा शर्मा ;- आज यहां गीतों, नाटकों तथा नृत्यों द्वारा 100 से अधिक बच्चों ने मानवीयता के विभिन्नपक्षों को उजागर किया। इस अवसर पर अपने अघ्यक्षीय भाषण में संत निरंकारी मंडल के स्थानीय मुखी श्री देवेन्द्र कुमार भजनी जी ने बताया कि सतगुरु माता सविन्द्र हरदेव जी महाराज अपने मानवीयता के कार्यक्र्रमों द्वारा सारे विश्व के लोगों में प्यार, दया, करुणा, सहनशीलता तथा क्षमा के मानव मूल्य पैदा कर रही है। श्री भजनी ने कहा कि मानवीयता पर आधरित विचारधरा द्वारा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन विशालरक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है तथा इस लड़ी में आगामी 25 जून को मनीमाजरा में 15वां सामूहिक शिविर लगाया जा रहा है।इस बाल समागम में एक हजार से अधिक दर्शकों ने हिस्सा लिया !!! जिनके लिए बाल समागम के बाद सामूहिक लंगर का प्रबन्ध् किया गया।