चंडीगढ़ नई दिल्ली 17 मार्च आरके विक्रमा शर्मा+अनिल शारदा/ सुमन वैदवाल–– नार्थ इंग्लिश टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच में भारतीय महिला खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रचा है भारत को और खेल प्रेमियों को भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी पर गर्व है। आज खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने 135 रन बनाए और इंग्लिश टीम की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की शुरुआत निराशाजनक रही। डेनियल बेट को मेघना सिंह ने स्नेह राणा के हाथों कैच करवाकर पहला शानदार झटका दिया। आउट होने वाली खिलाड़ी ने अभी महज एक ही रन बनाया था। इसके बाद जैमी बिऊमांट को झूलन गोस्वामी ने आउट किया। और इसी के साथ भारतीय क्रिकेट महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने एक दिवसीय क्रिकेट जीवन में 250वीं विकेट हासिल की।
यह झूलन गोस्वामी के एकदिवसीय क्रिकेट करियर में 119 वां मैच है। एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी पहली महिला क्रिकेटर बनी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी झूलन गोस्वामी एक दिवसीय क्रिकेट मैचों में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी। यह उपलब्धि हासिल करने वाली झूलन गोस्वामी भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बनी।