चंडीगढ़:- 14 फरवरी: आरके विक्रमा शर्मा+राजेश पठानिया/करण शर्मा+ अनिल शारदा:— यूटी पावर मैन यूनियन चंडीगढ़ पंजीकृत के जनरल सेक्रेटरी गोपाल दत्त जोशी ने अल्फा न्यूज इंडिया को बताया कि 15 फरवरी को सवेरे 11:30 बजे से बाद दोपहर 2:00 बजे तक सेक्टर 17 स्थित शिवालिक होटल के बगल वाले खुले मैदान में पब्लिक रैली के बाद धरना प्रदर्शन का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जाएगा।।
उक्त धरने व रैली को स्थापित राजनीतिक पार्टियों के कद्दावर नेता रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और पेंडू संघर्ष कमेटी व्यापार मंडल एनजीओस और सोशल एक्टिविटीज में सक्रिय तथा ट्रेड यूनियंस सहित अनेकों प्रबुद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अनेकों सोसायटीज के पदाधिकारी व एनजीओ आदि भी संबोधित करेंगे।।
इसराइली और विशाल धरने का मुख्य मकसद सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का डटकर विरोध करना है केंद्र सरकार अज्ञात कारणों के चलते भारी मुनाफे में चलने वाले चंडीगढ़ बिजली विभाग को अंदर खाते भारी मिली भगत के वशीभूत होकर प्राइवेट हाथों में सौंप रही है।इसका तमाम चंडीगढ़ वासी एक मंच पर एकत्रित होकर सरकार के मुंह पर तमाचा मार कर उसकी कुंभकर्णी नींद तोड़ना चाहते हैं।
गोपाल दत्त जोशी जनरल सेक्रेटरी ने केंद्र और चंडीगढ़ सरकार सहित प्रशासन से पहला और आखरी सवाल किया है कि किसके मुनाफे के लिए सरकार मुनाफे में चलने वाले बिजली विभाग को प्राइवेट कंपनीज के सुपूर्द कर रही है। ठीक इसी तरह वर्ष 2019 में गवर्नमेंट प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट ड्यूटी चंडीगढ़ को तत्काल प्रभाव से मौजूदा केंद्र सरकार के आदेश पर ताला लगा दिया गया था। जबकि सर्वविदित है कि अगर प्रिंटिंग प्रेस मुनाफे में नहीं चल रही थी। तो वह किसी प्रकार के वित्तिय घाटे में भी नहीं थी। उक्त प्रेस विभाग पूरी तरह से नो लॉस नो प्रॉफिट पर काम कर रहा था। सरकार ना जाने किस को किस हद तक आर्थिक लाभ पहुंचाने की मंशा से अच्छे मुनाफे कमाने वाले इन विभागों को प्राइवेट हाथों में सौंप रही है।।