_गणेश जी कृपा पाने के लिए बुधवार को करें ये उपाय:- ज्योतिष आचार्य पंडित कृष्ण मेहता

Loading

चंडीगढ़:09 फरवरी:- आरके विक्रमा शर्मा+करण शर्मा/ अनिल शारदा प्रस्तुति:—-बुधवार को ये उपाय करना होगा लाभकारी कैसे यह उपाय लाभकारी फलीभूत होंगे। इस पर व्यापक जानकारी जाने-माने ज्योतिषाचार्य एवं धर्म प्रज्ञ पंडित कृष्ण मेहता अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से उपलब्ध करवा रहे हैं।

⚜️ *_09 फरवरी 2022 बुधवार को अष्टमी तिथि सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगाशाम 5 बजकर 52 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा, साथ ही रात 12 बजकर 23 गुरुवार रात कर रवि योग रहेगा।_*

 

🙏🏼 *_ बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही इस बुधवार को काफी अच्छा योग लग रहा है। जानिए सब काम बनाने और अपनी हर इच्छा पूरी करने के लिए कौन से उपाय करना होगा शुभ।_*

 

👉🏼 *_अगर आप अपने घर की तिजोरियों को भरना चाहते हैं तो स्नान आदि के बाद ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा को अच्छे से साफ करके वहां एक लकड़ी की चौकी बिछाएं। अब थोड़े-से अक्षत, यानी चावल लीजिये और उन चावलों से उस लकड़ी की चौकी पर श्री गणेश की आकृति बनाएं। अब चौकी के ऊपर अक्षत से बने भगवान श्री गणेश की विधि-पूर्वक पूजा करें और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करें। पूजा के 20 मिनट बाद चौकी पर रखे उन चावलों को एक कपड़े मे बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें।_*

🤷🏻‍♀️ *_अगर आप अपने दाम्पत्य रिश्ते में सुख बनाए रखना चाहते हैं तो उसके लिये आपको स्नान आदि के बाद देवी मां को सफेद पुष्पों की पुष्पांजलि चढ़ानी चाहिए । इसके बाद दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए । अगर आप आज दुर्गा चालीसा का पूरा पाठ न कर पाए तो आज दुर्गा चालीसा का कुछ हिस्सा पढ़ें।_*

👉🏼 *_अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों को और बेहतर बनाना चाहते हैं, तो अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिये आज कुम्हार के घर से मिट्टी लाएं और उस मिट्टी से गणेश जी की आकृति बनाएं। अब उसे थोड़ा सुखाने के बाद उस पर पांच बार कलावा लपेट दें और अपने मन्दिर में स्थापित कर लें। अब उन मिट्टी के गणेश जी की दुर्वा से पूजा करें। अगर संभव हो तो दोनों पति-पत्नी मिलकर, भगवान की पूजा करें।_*

🤷🏻‍♀️ *_अगर आप कोई नया बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन आपको सही मौका नहीं मिल पा रहा है तो इसके लिये आज आपको राहु स्तुति का पाठ करना चाहिए | राहु स्तुति इस प्रकार है-_*

 

*_अर्धकायं महावीर्यं चन्द्रादित्य विमर्दनम् ।_*

*_सिहिंका गर्भ सम्भूतं तं राहुं प्रणमाम्यहम_*

 

👉🏼 *_अगर बिजनेस में आपके सहयोगी आपको सही दिशा में आगे बढ़ने नहीं दे रहे हैं, लेकिन आप आगे बढ़ना चाह रहे हैं, तो इसके लिये आज रात को सोते समय अपने सिरहाने पर चन्दन का टुकड़ा रख कर सोएं और सुबह उठकर उस चन्दन को मन में प्रार्थना करते हुए बहते जल में प्रवाहित कर दें |_*

👉🏼 *_अगर आप जल्द ही कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं या कोई प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे हैं, तो आज एक पान का पत्ता लीजिये और उसे भगवान गणेश को चढ़ा दीजिये। अब उस पान के पत्ते पर लौंग, सुपारी का जोड़ा रखकर कपूर से भगवान की आरती कीजिये।_*

 

🖌 *_””सदा मुस्कुराते रहिये””_*

●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159162

+

Visitors