हरियाणा के डिप्टी सीएम (पूर्व) ने विजय इंदर सिंगला के पक्ष में किया चुनाव प्रचार

Loading

चंडीगढ़:-12 फरवरी:- आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:—पंजाब सरकार के केबिनेट मंत्री व संगरूर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयइंद्र सिंगला जी के साथ गांवों में चुनाव प्रचार करते हुए श्री चंद्रमोहन जी(पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा),श्री विजय बंसल(पूर्व चेयरमैन),कुलदीप गर्ग, ओम शुक्ला,एडवोकेट व कांग्रेस लिगल सेल ज़िला चेयरमैन अमन दत शर्मा,दीपांशु बंसल,अभिषेक सिंगला।इसके साथ ही चुनावी कार्यालय में भी चंद्रमोहन जी अपने साथियों के साथ गए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया।

चंद्रमोहन ने विजयइंद्र सिंगला के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि पूरे पंजाब में सबसे ज्यादा विकास सिंगला जी द्वारा किया गया है जिसके फल स्वरूप सभी मतदाता उन्हें रिकॉर्ड तोड मतो से विजय बनाकर दे।पंजाब में कांग्रेस सरकार आ रही है और ऐसे में विजय इंद्र सिंगला को जिताकर भेजे और सत्ता के भागीदार बने।

विजय बंसल ने अग्रवाल समाज की तरफ से विजय इंद्र सिंगला को अग्ररत्न से सम्मानित किया तो वही कहा कि विजय इंद्र जैसा नेता ढूढने से नही मिलता।हर क्षेत्र में विकास करके संगरूर विधानसभा को नम्बर वन विधानसभा बनाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160294

+

Visitors