चंडीगढ़:- 30 दिसंबर:- आर के विक्रमा शर्मा/करण शर्मा+अनिल शारदा प्रस्तुति:—– भले ही सनातनियों के नव हर्ष वर्ष में अभी कुछ माह और विलंब के हैं। क्योंकि राष्ट्रीय कवि दिनकर जी ने भी इस नव फिरंगी वर्ष को इसके गुणों और विशेषताओं को मध्य नजर रखते हुए स्वदेशी नव वर्ष से कम आंका है। लेकिन यह नववर्ष उन अंग्रेजों का है। जिन्होंने सैकड़ों वर्ष भारत माता को अपना गुलाम बना कर रखा। और उसका हर पहलू से धार्मिक, आर्थिक व सामाजिक सहित पारिवारिक विभिन्न पहलुओं से प्रत्येक स्तरों पर कुत्सित शोषण किया है।
खैर!! चंडीगढ़ के हाल ही में सम्पन्न हुए नगर निगम के चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों जो जीते और हारे हैं। उनको पीठाधीश्वर स्वामी रसिक जी महाराज अपनी मन की भावनाओं से नव वर्ष की बेला पर अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से एक संदेश प्रेषित कर रहे हैं।
चण्डीगढ़ नगर निगम चुनाव में सभी हारे हुए एवं जीते हुए प्रत्याशियों को नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं शुभ आशीर्वाद. सभी प्रत्याशी कृपया ध्यान से पढ़ें और अपने जीवन में इन पत्तियों को उतारनें का प्रयास करें. निश्चित रूप से मार्गदर्शन मिलेगा.,,,,,
हार के आगे जीत है साथी हार से मत घबड़ाना,
हार से हार के हार गया तो हँसेगा ये जमाना
जीत हुई इंसानों की और हार भी इंसान की,
हम भी तो इंसान हैं साथी फिर आदत क्यों हार की
हार को अपनी ढाल बनाकर जीत की जंग जीत लाना,
जीत के जब तुम दिखलाओगे, देखेगा जमाना
हार के आगे जीत है साथी…………..
लक्ष्य तुम्हें जो पाना है उस लक्ष्य पर नज़र गड़ाओ,
पीछे मुड़कर कभी ना देखो, आगे बढ़ते जाओ
कर्म ही पूजा समझ के साथी कर्म को करते जाना,
फल तो ऊपर वाले देंगे, जो भी होगा देना
हार के आगे जीत है साथी…………..
नफ़रत में तुम प्यार घोलकर हर मुकाम पा सकते हो,
सच्चाई की राह चुनकर हरिश्चन्द्र बन सकते हो
जब भी रावण सामने आए श्री राम बन जाना,
कंश अगर आ जाए सामने कृष्ण बनकर दिखलाना
हार के आगे जीत है साथी…………..
नीचे तो धरती है पर ऊपर का कोई अंत नहीं,
सबसे पीछे हार है आगे जीत का कोई अंत नहीं
नई-नई ऊंचाई छूकर नया इतिहास बनाना,
अमावस्या के रात में भी चाँद सी चमक दिखाना
हार के आगे जीत है साथी…………..
प्रयास करो करते रहो अभियान सफल हो जाएगी,
रौशनी आगे डाल के देखो परछाईं खुद पीछे हो जायेगी
मंजिल ज्यादा दूर नहीं है कदम बढ़ाते जाना,
स्वागत के लिए जीत खड़ी है जीत को गले लगाना
हार के आगे जीत है साथी…………..।।।।।
नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज परमाध्यक्ष नृसिंह वाटिका आश्रम रायवाला हरिद्वार उत्तराखण्ड से साभार।।