![]()
चंडीगढ़:- 29 दिसंबर आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा अनिल शारदा:—– दो दिन बाद ही फिरंगी नया साल 2022 दस्तक देने को बेकरार है। उसके आगमन के लिए देशी परदेशी भारतीय बहुत ही उत्साहित हैं। घर बाजार बिजनेस हब होटल क्लब सब दुल्हन की तरह सजाए जा रहे है। आगमन की तैयारी में ही करोड़ों रुपए खर्च करने में कोई भी आपत्ति रुकावट नहीं आ रही है। जुआ सट्टा बाजार फिर कैसे अछूता रह पाएगा।
इन सब से दूर बिल्कुल इसके विपरीत हिमाचल महासभा चंडीगढ़ भी इस रिवायत का मोह रखते हुए बाबा बालक नाथ जी दूधाधारी जी के साथ यह आयोजन सम्पन्न करेगी यह बात हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के मीडिया विक्रांत शर्मा ने कहते हुए बताया कि सैक्टर 41 स्थित मां श्री दुर्गा मंदिर में यह धार्मिक समारोह संपन्न करेंगे।। बाद दोपहर 12:30 बजे से हिमाचली धाम बाबा बालक नाथ जी के प्रसाद स्वरूप वितरित की जाएगी। हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के कर्मठ प्रधान भाई पृथ्वी सिंह ने बताया कि इस धर्म समागम में हर कोई शामिल हो सकता है। किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। यह बाबा बालक नाथ जी का धर्म समारोह है। इसमें सभी सादर आमंत्रित हैं।
हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के प्रधान भाई पृथ्वी सिंह ने आगे कहा कि 1 जनवरी को महासभा की मासिक बैठक भी श्री दुर्गा मंदिर सेक्टर 41 में ही संपन्न होगी। और यह ठीक 5:30 बजे से शुरू होगी। सभी सदस्यों से आग्रह है कि उक्त बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लें।

