चंडीगढ़:- 15 दिसंबर:-आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा अनिल शारदा :—-भारत में अंधविश्वासों की एक अपनी ही श्रृंखला और महत्व है। हिंदी में तीन का अक्षर और तेरह का अक्षर भी अशुभ माना जाता है। इसीलिए इन अंकों का स्मरण शुभ कार्यों में नहीं किया जाता है। चंडीगढ़ में सेक्टर 1 से लेकर 47 सेक्टर बने थे। पहले चरण में बने इन सेक्टरों में तेरह नंबर सेक्टर नहीं बनाया गया। क्योंकि इससे फ्रांस में भी अशुभ माना जाता है।
लेकिन 13 दिसंबर का दिन हमेशा भारत की बेटियों के नाम से स्मरण किया जाता रहेगा। ठीक 21 वर्ष बाद भारत में मिस यूनिवर्स का खिताब चंडीगढ़ की हरनाज कौर संधू जीत कर लाई। और अपने परिवार सहित अपने कॉलेज और शहर के साथ दुनिया में देश का नाम भी रोशन किया। और इसके साथ साथ भारत की ही दूसरी बेटी बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा उर्वशी रौतेला मिस यूनिवर्स समारोह में बतौर जज मंच पर आसीन थी। अभी तक के यूनिवर्स इस समारोह में दूषित केला उर्वशी रौतेला सबसे छोटी उम्र की जज बनीं। यह भी एक बड़ी उपलब्धि है। मिस यूनिवर्स में और उर्वशी रौतेला ने शिरकत करके भारत का नाम रोशन किया है इस वर्ष 13 दिसंबर को हरनाज कौर संधू और उर्वशी रौतेला ने भारत का नाम दुनिया में खूब चुका दिया। देश अपनी बेटियों पर हमेशा नाज करेगा।