विश्वास फाउंडेशन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त किया एकत्रित

7 total views , 1 views today

चंडीगढ़/ पंचकूला: 14 दिसंबर: आरके विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा +करण शर्मा:— मानवता की सेवा में निस्वार्थ भाव से अथक रूप से जुड़ी और कार्यरत विश्वास फाउंडेशन ने आज सेक्टर 10 स्थित तवा रेस्टोरेंट केसर ढाबा के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया विश्वास फाउंडेशन रक्तदान शिविर आयोजित करने में शहर भर में अग्रणी स्थान बनाए हुए है। विश्वास फाउंडेशन की साध्वी नीलिमा जी न्यूज इंडिया को बताया कि विश्वास फाउंडेशन बिना रुके मानवता की सेवा में रक्तदान शिविर आयोजित करता रहेगा और जरूरतमंदों को रक्तदान की कभी भी कोई कमी आने नहीं देगा। रक्तदान की कमी से किसी भी जरूरतमंद रोगी की जान नहीं जाएगी। आज के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी ने भी अग्रणी सहयोग किया है। जीरकपुर की एम केयर ब्लड सेंटर के डॉक्टरों की टीम की देखरेख में कुल 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। और सभी रक्तदानियों को विश्वास फाउंडेशन की ओर से सम्मानित भी किया गया है। और इस मौके पर नौजवान वर्ग को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

260332

+

Visitors