जनरल रावत के पीएसओ सतपाल राय का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दर्दनाक देहावसान

Loading

चंडीगढ़:-9 दिसंबर:- आर के विक्रमा शर्मा /करण शर्मा+अनिल शारदा:-सशस्त्र सेनाओं के महासेना नायक और भारत माता के वीर योद्धा जनरल बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका परमार रावत और हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के लांस नायक विवेक कुमार और बिपिन रावत जी के पीएसओ पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर सतपाल राय का भी तमिलनाडु में बीते कल दर्दनाक देहावसान हुआ। कुल मिलाकर 13 सवारों की मौत की खबर है। हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

सतपाल राय दार्जिलिंग स्थित तकडाह का वासी था। जनरल बिपिन रावत की तमाम सुरक्षा का जिम्मा इन्हीं मुस्तैद फुर्तीले और हर वक्त अपने बलिदान देने को तत्पर रखते हुए दूसरों की जान माल की रक्षा करने वाले सतपाल राय अब इस दुनिया में नहीं रहे। कृतज्ञ राष्ट्र सतपाल राय जैसे शूरवीर सूरमा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। देश इन 9 महान देशभक्तों की इस यश और कीर्ति को रचती शहादत को शत-शत नमन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

603215

+

Visitors