दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट संबंधित मुद्दों पर हिमाचल महासभा चंडीगढ़ की बैठक संपन्न

Loading

चंडीगढ़:- 05 दिसंबर:- आर के विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+ अनिल शारदा:— श्री मुनी जी मन्दिर सैक्टर 23 में हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ (रजि॰) के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती के कुशल नेतृत्व में मासिक बैठक सम्मपन हुई। जिसमें महासभा के ओहदेदारों ने शिरकत की। और कई अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया। उक्त बैठक में आगामी 11-12 दिसंबर को महासभा द्वारा सैक्टर 42 स्थित स्टेडियम में एक बैडमिन्टन टूर्नामेंट करवाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

उपस्थित बुद्धिजीवियों के परामर्श अनुसार हिमाचल महासभा में स्त्रियों को महत्वपूर्ण पद प्रदान कर उनकी सहभागिता बढ़ाने पर विचार किया गया।

चण्डीगढ़ तथा निकटवर्ति पंजाब क्षेत्र में महासभा के लिए सस्ती सरकारी दर पर भूखण्ड सम्बन्धित माँग पर भी चर्चा की गई।

इस मौके पर हिमाचल महासभा को किसी भी सामाजिक संस्था द्वारा किसी भी धार्मिक/समाजिक/सांस्कृतिक आयोजन में आमंत्रित किऐ जाने पर 1100/- रूपऐ मात्र शगुन के तौर पर देना निश्चित किया गया। जिसमें उपस्थित सज्जनों ने अपनी सहमती प्रकट की।

नगर निगम चुनाव में महासभा उन्हीं हिमाचली सम्बन्धित नुमाँईदो को सहयोग करने पर विचार करेगी। जो व्यक्तिगत तौर पर सीधे महासभा से सम्पर्क करेगी।।

इसके अतिरिक्त महासभा जनवरी माह में  सचिन रायजादा तथा संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक रोजगार मेले का भी आयोजन करेगी। जिसमें 10 से 15 जानी मानी कम्पनियां शिरकत करेगीं। और मौके पर ही योग्य प्रार्थियों को ज्वाईनिंग लैटर सौपेंगी।

अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को गुजारिश की कि वह नये सदस्यों को सभा के साथ जोड़े। और महासभा के सदस्य परिवार में इज़ाफा करें।

अल्फा न्यूज़ इंडिया को  सेकरेट्री, भागीरथ शर्मा ने बताया कि खेल भावना को बढ़ाने के अतिरिक्त आने वाले समय में महासभा व्यक्तिगत स्वासथ्य के क्षेत्र में भी एक रन फार फन का आयोजन भी करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159169

+

Visitors