युवाओं को प्रोत्साहित करते हुये प्रदेशाध्यक्ष सूद ने छोडी अपनी दावेदारी

Loading

चंडीगढ़:- 02 दिसंबर:-आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:– भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी। पार्टी अब तक कुल 29 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार चुकी है। प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने एक बार फिर स्वच्छ छवि वाले और युवा चेहरों को प्रोत्साहित करते हुये अंत में अपनी दावेदारी छोड दी है। अरुण सूद ने बताया कि प्रत्याशियों की पहली सूची में आयु वर्ग, क्षेत्र, समेत सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर संतुलित सूची जारी की गई है। इसी प्रकार दूसरी सूची जारी करने से पहले पार्टी हाईकमान की स्वीकृति के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि चुनाव समीति में राष्ट्रीय महामंत्री तथा नगर निगम चुनावों के प्रभारी विनोद श्रीधर तावड़े, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह के मार्गदर्शन में चैयरमेन प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद, चुनाव सह प्रभारी तथा सांसद इंदु बाला गोस्वामी, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, महामंत्री – चन्द्रशेखर और रामबीर भट्टी, महिला मोर्चा की अध्यक्षा सुनीता धवन, आशा जसवाल और एससी मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

109353

+

Visitors