चंडीगढ़:- 26 नवंबर:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा +अनिल शारदा:— चंडीगढ़ में आगामी 24 दिसंबर को चंडीगढ़ नगर निगम का चुनाव संपन्न होगा 24 को मतदान होगा और स्थाई दिसंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी और इन नगर निगम चुनावों को लेकर हर सियासी पार्टी गर्मजोशी से तैयारियों में जुट चुकी है उम्मीदवारों के नामों की घोषणाओं के लिए आम आदमी पार्टी कांग्रेस पार्टी बहुजन समाज पार्टी भारतीय जनता पार्टी और अनेकों कुकुरमुत्ता जैसे सियासी दल मौसमी नेता लोग इस चुनाव में हुकार भरने के लिए एक-दूसरे का मुंह ताक रहे हैं और अभी तक किसी ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के प्रखर और सीनियर नेता चंडीगढ़ और पंजाब की राजनीति के नवटोल चुके हैं और कल अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी प्रमुख चंडीगढ़ पधार कर सियासी गतिविधियों को गति देंगे और बखूबी जायजा भी लेंगे। अरविंद केजरीवाल कल मोहाली के टीचरों से भी मुलाकात करेंगे और अनेकों अपनी घोषणाओं से सोहनी सिटी के मतदाताओं को लुभाने का भी प्रयास जारी रखेंगे।