गोपाष्टमी एवं तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत गो कथा सप्ताह 6 नवंबर से

Loading

चंडीगढ़:- 5 नवंबर:- आरके विक्रमा शर्मा+एनके धीमान/ अनिल शारदा:– श्री शांति नगर शिव खेड़ा मंदिर नजदीक बड़ा पार्क में कार्तिक महत्तम के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत गो कथा का भव्य आयोजन गोपाष्टमी एवं तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में संता हेतु आयोजित किया जा रहा है इस भागवत आयोजन पर अधिक जानकारी देते हुए धर्म में विशेष रूचि रखने वाले नेकदिल और भगवान के भगत विपिन कुमार बब्बर ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि यह धर्म समागम 6 नवंबर शनिवार से प्रारंभ होगा। और 6 नवंबर को ही बाद दोपहर 2:00 बजे कलश यात्रा होगी।और कथा का समय प्रतिदिन बाद दोपहर 3:00 से 7:00 बजे सांय तक और उसके बाद गणेश पूजन मूल पाठ सवेरे 8:00 से 10:00 बजे तक प्रतिदिन होगा। 12 नवंबर को पूर्ण आहुति के साथ कथा को श्री विश्राम दिया जाएगा।। हवन पूजा प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक और उसके बाद कथा सवेरे 10:00 से 1:00 बजे बाद दोपहर तक और फिर प्रभु की अनुकंपा तक भंडारा आयोजित किया जाएगा।

आयोजन कर्ता श्री गो कीर्तन मंडली, शिव खेड़ा कीर्तन मंडली, शिव खेड़ा मंदिर कमेटी एवं शांति नगर मनीमाजरा के सभी धर्म में रत्ती भगवान के भक्त गण और जो कोई धर्म में आस्था विश्वास रखने वाले सज्जन किसी भी तरह का भागवत कथा में अपनी नेक कमाई से योगदान देना चाहते हैं वह 98793 4077 और 98152 13184 सहित 94651 6490 और 99914 99412 सीधा संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के मार्फत किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए भक्तजन विपिन कुमार बब्बर से सीधे भेंट या मोबाइल 97791-23925 पर संपर्क कर सकते हैं।

उक्त कथा के बारे में बुनियादी विस्तार बढ़ाते हुए विपिन कुमार बब्बर ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के पत्रकार बंधु को श्री भागवत गो कथा की कथा व्यास के बारे में बताया कि कथावक्ता परम पूज्य भागवत गंगोत्री विभूषित सुभाष शास्त्री उत्तराखंड धाम वाले होंगे। जो नित्य प्रति परमपिता परमेश्वर का शास्त्र अनुगत व्याख्यान एकत्रित जनसमूह भागवत प्रेमियों में संचालित करेंगे। और “धर्म की अनिवार्यता आज के प्रसंग में इस वातावरण में” पर भी विचार व्यक्त करते रहेंगे! इस मौके पर हिंद संग्राम परिषद भारत की मनीमाजरा इकाई के पदाधिकारी अवतार सिंह सैनी और नरेश कुमार धीमान आदि और बुद्धिजीवी वर्ग के धर्म प्रेमी अपनी हाजिरी भरेंगे और श्रीमद्भागवत श्री चरणों में माथा टेककर अपने जीवन की समृद्धि हेतु आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

अल्फा न्यूज इंडिया के धर्म प्रकोष्ठ प्रभारी ने कहा कि भागवत अनुकंपा अगर उन पर भी आशीर्वाद रखेगी। तो भागवत गो कथा का प्रतिदिन का व्याख्यान लाखों सुधि पाठकों व भक्तजनों के लिए प्रतिदिन प्रकाशित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160360

+

Visitors