चंडीगढ़:-31 अक्टूबर:-आर के विक्रमा शर्मा+ करण शर्मा/ अनिल शारदा:— भारत आज एकता और समानता के अथक निडर अडिग प्रहरी लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कृतज्ञ वर्ष श्रद्धा सुमन समर्पित करता है। सरदार पटेल की जयंती देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है।
और आज ही के दिन अपने ही सरदार अंग रक्षकों द्वारा कत्ल होने वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की शहादत बेला पर कृतज्ञ राष्ट्र उनको भी श्रद्धा भाव से श्रद्धा सुमन अर्पित करता है। स्वर्गीय इंदिरा गांधी को 31 अक्टूबर 1985 में उन्हीं के अंगरक्षकों ने गोलियों से छलनी कर दिया था।