चंडीगढ़:-27अक्टूबर– अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– आज यूटी कैडर एजुकेशनल एप्लाइज यूनियन के प्रधान स्वर्ण सिंह कम्बोज टीचर्स की मार्गो को लेकर डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन को मिले और डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन ने यूनियन को जल्द सभी मांगे पूरी करन का वादा किया। यूटी कैडर एजुकेशनल एप्लाइज यूनियन की मांगे निम्नलिखित है।1• छठा पे कमीशन जल्द जारी किया जाए और सभी की आप्शन मागने के लिए एक पत्र जल्द लिखकर सभी सरकारी स्कूलो के दफ़्तरो मे भेजा जाए।
2• छे महीने से कम्प्यूटर ईनट्रेक्टर की रूकी हुई सैलरी जल्द रिलीज की जाए।
3• 10 सालो से एक ही स्कूल मे जमे हुए टीचर्स की बदली की जाए और एक शर्त यह भी रखी जाए कि बदली होने के बाद वह टीचर लगभग 3 साल तक दोबारा उसी स्कूल मे ना आ सके।
4• कुछ समय पहले जो एन•टी•टी• टीचर्स की नियुक्ति हुई थी, उन को भी जल्द नियुक्ती पत्र दिया जाए।
5• 2013 मे कांट्रैक्ट पर काम कर रहे कूछ टीचर्स को रेगुलर टीचर्स की प्रमोशन के कारण निकाल दिया था।यूटी कैडर एजुकेशनल एप्लाइज यूनियन का निवेदन है कि उन को टी•जी•टी• रखा जाए। उन के परिवार का गुज़ारा चल सके । क्योकि इन टीचर्स ने कई साल शिक्षा विभाग को दिए है ।