ट्यूशन पढ़ाने वाले ने बच्ची की लूटी अस्मत,हुआ फरार,केस दर्ज,नो अरेस्ट

Loading

ट्यूशन पढ़ाने वाले ने बच्ची की लूटी अस्मत,हुआ फरार,केस दर्ज,नो अरेस्ट

जैसलमेर/नोख : 3 अक्टूबर ; चंद्रभान सोलंकी /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—– आज मान मर्यादा,आदर्श और संस्कार सब का आधुनिकता और धनलोलुपता के दौर में अंतिम संस्कार जैसे कर ही दिया गया है ! इक बार फिर अहम और बुनियादी रिश्ता गुरु शिष्या का रिश्ता वीरों की भूमि राजस्थान में बुरी तरह शर्मसार हुआ ! समूचे मराठा समाज का शर्म से सर झुका और सबने इसकी खूब भर्तस्ना भी की ! ये शर्मनाक वाक्यात आदर्श विद्या मंदिर के एरिया में घटा ! जहाँ शिक्षक “जितेंद्र छंगाणी” ने महज एक 9 वर्षीय छात्रा से जबरजिन्नाह करके इस पाक रिश्ते पर कलंक का टीका लगाया ! और दुष्कर्म के बाद शिक्षक फरार बताया जा रहा है ! हमारे संवाद दाता ने सशक्त सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि आदर्श विद्या मंदिर के शिक्षक ने बुरी वारदात को नौ वर्षीय बच्ची के ही घर तब अंजाम दिया जब वह उसको ट्यूशन पढ़ाने हेतु उस पीड़िता के ही घर गया हुआ था ! बच्ची को काफी गंभीर हालत में जैसे तैसे जैसलमेर लाया गया और उपचार प्रक्रिया शुरू की गई ! डाक्टरों से मिली थोड़ी जानकारी मुताबिक बच्ची को जब यहाँ लेकर पहुंचे, तब बच्ची अचेत सी थी ! और कुछ बोल भी नहीं पा रही थी ! दुष्कर्म की पीड़िता से किये गए दुष्कर्म की रपट जैसलमेर के नोख थाना में दर्ज करवाई गई ! पर किस किस धारा के तहत मामला दर्ज किया गया और क्या पीड़िता बच्ची का मेडिकल करवाया गया, खबर तक इन सब की पुष्टि की प्रतीक्षा जारी थी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158660

+

Visitors