आइटीआर भरने वालों को खुशी, बढ़ गई है तारीख और आगे

Loading

चंडीगढ़: 4 सितंबर :अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:–आयकर विभाग की ओर से पोर्टल पर आ रही दिक्कत के चलते रिटर्न भरने की तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब नॉन ऑडिट के लिए रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर और ऑडिट वालों के लिए 15 फरवरी 2022 कर दी गई है। पोर्टल पर करीब चार माह से अपडेट करने के बाद भी आ रही दिक्कत की वजह से रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढ़ाई गई है। रिटर्न भरने की अंतिम तिथि पहले 15 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई थी। अब रिटर्न दाखिल करने की तिथि दिसंबर से फरवरी तक कर दी गई है। सीए की माने तो कई ऑप्शन ऐसे हैं जो अभी दिखाई ही नहीं रहे हैं। ऐसे में रिटर्न दाखिल करने में उन्हें परेशानी हो रही है।

विज्ञापन

 

 

स्लो चल रहा पोर्टल

पोर्टल के धीमा चलने के कारण रिटर्न दाखिल करने में काफी समय लग रहा है। सीए के अनुसार पोर्टल पर लॉगइन की समस्या निरंतर चल रही है। कुछ रिटर्न जमा हो रहे हैं तो कुछ की रिटर्न भरने के बाद भी पोर्टल पर दिखाई नहीं दे रही है। इस कारण दोबारा से रिटर्न भरने की प्रक्रिया की जाती है। रिटर्न भरने के बाद ई वेरिफाई की जाती है। उसमें भी समस्या सामने आ रही है। डॉक्युमेंट वेरिफाई होने में समस्या आ रही है। जिन्हें टैक्स रिफंड लेना है उन्हें परेशानियों के चलते महीनों इंतजार करना पड़ रहा है। इसके अलावा 143 (1) इंटीमेशन ऑर्डर नहीं खुल रहे हैं। आईटीआर फॉर्म 3, 4, 5 व 7 अभी उपलब्ध नहीं हुए हैं।

 

 

ऑडिट के फॉर्म अभी तक नहीं हुए रिलीज

आयकर विभाग की ओर से ऑडिट कराने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2022 है, जबकि ऑडिट के बाद रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 15 फरवरी दी गई है। सीए के अनुसार कंपनी के रिटर्न भरने में समस्याएं आ रही हैं। इसके अलावा विवाद से विश्वास स्कीम का टैब भी पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है। इसके अलावा फॉर्म-15 सीए, ऑनलाइन नहीं हो रहा है।

काफी समय लग रहा रिटर्न भरने में

रिटर्न भरने के दौरान काफी समय लग रहा है। तकनीकी खामियों के चलते आयकर विभाग ने अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। इसके अलावा एक बार रिटर्न भरने के बाद पोर्टल पर दिखाई नही देने से दोबारा से रिटर्न जमा करानी पड़ रही है। तकनीकी खामी के चलते बहुत ही कम लोग रिटर्न दाखिल कर पाए है।

संजीव जैन, सीए

ई-वेरिफिकेशन में हो रही परेशानी

पोर्टल स्लो होने के कारण काफी समस्याएं आ रही है। रिटर्न भरने के बाद ई- वेरिफिकेशन नही होने से दोबारा से प्रक्रिया को दोहराना पड़ रहा है। टैक्स पेयर्स को रिफंड लेने में भी काफी इंतजार करना पड़ रहा है। बाकी टैक्स भरने के लिए चालान जनरेट हो रहे है। टीडीएस भरने में भी कोई समस्या नही है।

हेमांशु कौशिक, सीए

नही हुए ऑडिट फॉर्म रिलीज

ऑडिट भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है, लेकिन अभी तक ऑडिट फॉर्म रिलीज नहीं हो पाए हैं। रिटर्न भरने के दौरान एरर की समस्या सामने आ रही है। ऑडिट करवाने के बाद 15 फरवरी तक रिटर्न भरने की अंतिम तारीख दी गई है। इसके अलावा रिटर्न भरने के दौरान बेसिक सूचना रिटर्न में प्री फील्ड होती है। रिटर्न भरने के दौरान पोर्टल पर काफी बार शो नहीं हो पा रही है। साभार ऐ यू ।।।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160439

+

Visitors