एनएसएस पंंजाब विश्वविद्यालय ने आयोजित की स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

Loading

एनएसएस पंंजाब विश्वविद्यालय ने आयोजित की स्लोगन लेखन प्रतियोगिता 

चंडीगढ़ ; 1 नवम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-यूएसओएल वाइ इ की एनएसएस इकाई, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ ने  ‘ राष्ट्रीय एकता दिवस ‘ मनाने के लिए यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया । पंंजाब विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के एनएसएस स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और धर्मनिरपेक्षता के व्यापक उप विषयों पर आधारित प्रतियोगिता में भाग लिया । समारोह का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा. पुरवा मिश्र व डा. सूचा सिंह ने किया । इस अवसर पर प्रो. इमानुअल  नाहर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, यूनिट के मुख्य अतिथि थे । अन्य अतिथियों में सामाजिक कार्य विभाग से डॉ. गौरव गौड़ और यूएसओएल वाइ इ से प्रो सविंदर  सिंह थे । प्रो नाहर ने राष्ट्रीय एकता में युवकों की भूमिका पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । आशिमा खत्री एमए तीसरे  सेमेस्टर की व्  अंग्रेजी की भावना हंस द्वारा बीए 1 सेमेस्टर, आईएसएस इआर (2 पुरस्कार) के बाद पहला पुरस्कार जीता; बीए तृतीय सेमेस्टर की अंजली शर्मा, बीए प्रथम सेमेस्टर की USOL’YE व अक्षत  अग्रवाल, आईएसएस इआर (तृतीय पुरस्कार); और बीए 5वें सेमेस्टर की जन्नत  प्रीत कौर को यूएसओ एलवाई इ  (सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित और प्रेरित किया गया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132036

+

Visitors