श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में उमड़े संत और आम रियाया

Loading

श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में उमड़े संत और आम रियाया

चंडीगढ़ / हरिद्वार : 9  नवमबर ; आरके शर्मा राज /मोनिका शर्मा ;—-हरि की धरा यानि हर की पौड़ी क्षेत्र के समीपवर्ती सप्तऋषि आश्रम के बगल म स्थित श्री गीता कुटीर आजकल श्री मद्भागवत कथा सप्ताह के चलते भक्ति रस से सराबोर है ! बुधवार से कथा सप्ताह का श्रीगणेश के अवसर पर साधू समाज सहित भागवत प्रेमी बड़ी तादाद में कथा श्रवण करने हेतु पहुँच रहे हैं ! उक्त कथा सप्ताह के आयोजक वृन्दावन स्थित श्री गीता आश्रम के गुरुवर स्वामी अशेषानन्द जी महाराज के पावन सन्निध्य में कथा व्यास जी अपनी मधुर वाणी से त्रिलोकी नाथ अनाथों के हाथ श्री कृष्ण की रासलीला के बुधवार को सुनाये इस प्रसंग को आज आगे प्राम्भ करते हुए रसविभोर हुए और भजनों की बर्षा की ! बस फिर  तो कथा श्रोता और आस्थावान झूम  नृत्य में मस्त हो गए ! इस अवसर पर धर्म प्रेमी और गुरुचरणों की रज पंडित रामकृष्ण शर्मा ने भी कथा श्रवण के अमूल्य  वर्णन किया और कथा आयोजन हेतु स्वामी अशेषानन्द जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए  कहा कि श्री भागवत कथा के श्रवण मात्र से हो अतिपापाचार से ग्रसित व्याभिचारी भी भवसागर तरते हुए मोक्ष पाते हैं ! फिर यहाँ तो सभी कथा पिपासु उमड़ रहे हैं जो धर्म विमुखों के लिए सद्मार्ग दर्शक बन रहे हैं ! श्री गीता कुटीर में साधू संत और नारी शक्ति सहित गौ ब्राह्मण  असहाय जरूरतमंद, लाचार  बीमार की हर सम्भव यथा शक्ति मदद की जाती है ! यहाँ का नियमित अन्नकूट भंडारा दूरदराज तक अपना सानी  नहीं रखता है !   शुक्रवार को श्री मद्भागवत कथा  तृतीय दिवस होगा और अति दुर्लभ कथाओं का वर्णन होगा !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12927

+

Visitors