चण्डीगढ़:- 27 सितम्बर: ( अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क) :– दिल्ली की विख्यात साहित्य संस्था ने गांधी स्मारक भवन सैक्टर- 16 में आज चण्डीगढ़, पंचकूला और मोहाली क्षेत्र के विभिन्न चयनित 8
कवियों को ‘माँ’ विषय पर उनकी शानदार कविताओं के आधार पर सम्मानित किया है।
मगसम दिल्ली की ओर से यहाँ पधारे संस्था के महासचिव और कवि सुधीर सिंह ने बताया कि *’माँ’* विषय पर मगसम की देशभर के कवियों की 20,000 कविताओं का एक संग्रह प्रकाशित करने की योजना हैऔर अब तक केवल 2800 कवियों/ कवियत्री ने ही मगसम के इस आयोजन में रुचि दिखाई है। देश के विभिन्न स्थानों पर इस आयोजन से पहले मगसम के 1348 आयोजन किये जा चुके हैं और । मगसम ने देशभर में अब तक अपनी 78 शाखाएं खोली हैं। मगसम साहित्यकारों का ऐसा संगठन है जो निस्वार्थ भाव से कार्य करता है और ऐसे कवियों को अपने मंच पर सम्मानित करता है जिनमें *’माँ’* एक विशेष विषय पर रचना लिखने का गुण हो । यूँ तो पूरे देश में इस मंच के लगभग 23000 सदस्य और 268 पदाधिकारी हैं। लेकिन इस ट्राई सिटी में केवल मात्र 8 कवि और कवियत्री ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार में ही ‘मां’ विषय पर श्रेष्ठ कविताओं का प्रेषण किया । इस कारण मगसम ने यहाँ अपनी एक शाखा खोलकर दायित्व कवि अनीश गर्ग को सौंपा है।
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले कवि/कवयित्रियों में मनदीप कौर, राजन, डा. निशी मोहन, संगीता शर्मा, विनोद कश्यप, डा. प्रज्ञा और डा. अनीश गर्ग हैं ।
अल्फा न्यूज़ इंडिया ने आज सम्मानित होने वाले सभी कवियों और कवित्रियों को हार्दिक बधाइयां देते हुए उनके स्वस्थ मांगलिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।