ड्रीम्ज सहर का मंचन 2 दिसम्बर को टैगोर में
चंडीगढ़ : 23 नवम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—स्थानीय टैगोर थियेटर में हमेशा कला की गंगा प्रवाहित रहती है ! इसके कर्णधार प्रशासन और टेगोट थियेटर सोसायटी सहित अन्य अनेकों कला जगत से जुड़े संगठन और मंझे कलाकार हैं ! आगामी 2 दिसम्बर को टैगोर थेयेटर के मंच पर ड्रीम्ज सहर का मंचन किया जायेगा ! इस नाटक का मंचन टीटीएस और प्रशासन के डिपार्टमेंट और कल्चरल अफेयर्स द्वारा आयोजित किया जायेगा ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि 2 दिसम्बर को साढ़े छह बजे इसका मंचन शुरू होगा ! लेकिन इस नाटक को एन्जॉय करने के लिए दर्शकों को अपनी जेब से 300 व् 500 रूपये ढीले करने पड़ेंगे ! नाटक के मुख्य कलाकार बालीबुड और कलामंच के विख्यात पंकज कपूर व् सुप्रिया पाठक हैं ! दोनों अपनी पेशकारी भावभंगिमाओं के लिए खूब जाने जाते हैं ! अनेकों फिल्मों में समाज और मानवीयता के लिए सजगता भरे संदेश देने वाली कलाकारी तो जैसे इनके दाएं हाथ के फन हैं ! अदिति कलाकृति की प्रशिक्षु युवतियाँ भी संचालिका के खर्चे पर उक्त नाटक का लुत्फ़ उठाएंगी ! ये जानकारी प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका आभा ने देते हुए कहा कि हब ऑफ़ हॉबीज के चेयरमेन अवतार सिंह कलेर चाहते हैं कि सब प्रशिक्षु अभिनय कलाकारी के हुनर और रंग ढंग से वाकिफ हों सो ये नाटक उन सब महिलाओं के लिए जरूरी है जो अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज में निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं ! हब की ज्यादातर प्रशिक्षु युवतियां सुप्रिया पाठक से गहरे प्रभावित हैं सो बेसब्री से नाटक के मंचन की प्रतीक्षा में हैं !