पंचकूला 6 सितंबर :- आरके शर्मा विक्रमा करण शर्मा प्रस्तुति:—विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज सोमवार को बीकेएम विश्वास स्कूल सेक्टर 9 पंचकूला के हॉल में निशुल्क न्यूरोथेरेपी उपचार कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में 78 मरीजों ने चेकअप करवाया और साथ ही उनको थेरेपी भी दी गई।
इस कैंप में सरवाईकल, कमर दर्द, घुटने का दर्द, सिर दर्द, उच्च रक्तचाप, अधरंग, बवासीर, पेट की बीमारियाँ, माईग्रेन मंदबुद्धि बच्चे, पार्किंसन, अस्थमा, थायरड, चक्कर आना, स्त्री रोग व अन्य सभी बीमारियों का इलाज बिना दवाई के किया गया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि चेकअप न्यूरोथेरेपी विशेषज्ञ डॉक्टर अजय गांधी व डॉक्टर विनोद शर्मा द्वारा किया गया। सबसे पहले डॉक्टरों ने मरीजों की बीमारियों के बारे में जानकारी ली। उसके बाद मरीजों को थेरेपी उनके पांच असिस्टेंट्स सक्षम, प्रेमनाथ बंसल, पंकज, नीरज व सूरज द्वारा दी गई।
लोगों ने संस्था द्वारा लगाए गए इस न्यूरोथेरेपी उपचार कैंप की सराहना की व भविष्य में इस तरह के कैंप लगाने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास व शिवा मार्किट सेक्टर 9 के अध्यक्ष सुरेंदर कुमार बंसल भी मौजूद रहे।